दोस्तों जैसा कि हम सबको पता ही है कि जंगल में रहने वाले जंगली जानवर अपना पेट भरने के लिए बाकी जानवरों पर हमला करते ही रहते हैं।शिकार करते समय ऐसे ही कई बार इन जंगली जानवरों की वीडियो रिकॉर्ड हो जाती है,जो के सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल होती रहती हैं।
एक ऐसी ही वायरल वीडियो के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।इस वीडियो में देखने को मिलता है, एक सेही जंगल में होती है और एक तेंदुआ इसके पास इसे खाने की कोशिश में होता है।वह जिस तरफ से भी उस सेही को खाने की कोशिश करता,सेही तुरंत उसी तरह अपनी पीठ को कर देती।
जिस पर इतने बड़े-बड़े और नोकदार कांटे होते हैं।जिसकी वजह से तेंदुआ उसे खा नहीं पाता।तेंदुआ सेही के पीठ पर लगे कांटो को अपने पैर से छूकर देखता है।जब उसे कांटा चुभ जाता है,तो वह तुरंत उससे दूर हो जाता है।वह बार-बार उसे खाने की कोशिश करता है।
पर कांटो की वजह से वह हर बार पीछे हट जाता है।कुछ देर ऐसे ही इनके बीच लड़ाई चलती रहती है। जिसके बाद तेंदुआ थक हार कर एक जगह पर बैठ जाता है।सेही फिर उसे खड़े होकर घूमती रहती है।बैठे-बैठे तेंदुआ फिर लेट जाता है
और बड़े आराम से वही पर सो जाता है।फिर सेही वहां से चली जाती है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है।इस वीडियो के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।