सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जीव-जंतुओं से जुड़े वीडियोज भरे पड़े हैं. कोई वीडियो काफी मजेदार होता है तो कोई लोगों को हैरान करके रख देता है. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेंढकों से जुड़ा हुआ है. आपने मेंढकों को तो देखा ही होगा.
बरसात के दिनों में ये अक्सर दिख जाते हैं. पानी में इधर से उधर उछलना-कूदना इनकी खूबी है. खैर, मेंढकों के उछलते-कूदते तो आपने कई सारे वीडियोज देखे होंगे, लेकिन क्या कभी मेंढकों की ‘टांग खिंचाई’ देखी है? जी हां, इसी वीडियो ने आजकल सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. यह काफी मजेदार भी है और हैरान करने वाला वीडियो भी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सूखे हुए पत्ते जैसी कोई चीज पानी पर तैर रही है और उसके ऊपर एक मेंढक बैठा हुआ है और उसकी भी पीठ पर एक और छोटा सा मेंढक विक्रम वाले बेताल की तरह बैठा हुआ है. इस दौरान पानी में तैरता हुआ एक मेंढक अचानक उन मेंढकों की टांग खींचने लगता है,
जिसके बाद उसे उनकी लात भी खानी पड़ती है, लेकिन वह मानता नहीं है. वह उनकी टांग खींचने में लगा रहता है. वह पूरा जोर लगाता है उनकी टांग खींचने में और उन्हें पानी में गिराने की, लेकिन हर बार उसके साथ नाकामी ही लगती है. आपने इंसानों में ऐसी ‘टांग खिंचाई’ तो देखी होगी, लेकिन मेंढकों में भी ऐसा होता है, ये शायद पहली बार देख रहे होंगे.