सांप इस धरती पर डायनासोर के युग से ही है. इतने लंबे समय में हम सांपों के बारे में बहुत सी बातें जान चुके हैं. फिर भी सांपों की दुनिया आज भी रहस्यमयी नज़र आती है. कहते हैं
कि सांप इस धरती पर 130 मिलियन साल से है. दुनिया में सांपों की लगभग 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से केवल
20 प्रतिशत प्रजातियां ही ज़हरीली होती हैं. भारत में सांपों की करीब 300 किस्में पाई जाती है. सांप के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी चीज़ को चबाकर नहीं खाते बल्कि सीधे निगल जाते हैं.
बच्चा पैदा करता है यह सांप
आपने लोगों के मुंह से या कहीं न कहीं ज़रूर पढ़ा होगा कि सांप अंडे देता है. लेकिन आज हम आपको जिस सांप के बारे में बताने जा रहे हैं,
वह अंडे नहीं बल्कि बच्चे पैदा करता है. लोगों के अनुसार सांप के अंडे जब फूटते हैं तब सांप के बच्चों का जन्म होता है. आपने सांपों के बारे में अनेकों कहानियां भी सुनी होंगी.
हर जगह सांपों के लेकर अपनी-अपनी मान्यताएं हैं. कुछ लोग सांप दिखने पर उसकी पूजा करने लग जाते हैं तो कुछ डर से उसे मार डालते हैं.